फ्लैट बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी

Fraud of 20 lakhs in the name of flat sale
फ्लैट बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी
नागपुर फ्लैट बिक्री के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फ्लैट बिक्री के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित खरीददार रमेश जेसवानी  (63) की शिकायत पर लकड़गंज पुलिस ने आरोपी बिल्डर जेठानंद खेमचंद खंडवानी (52) पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित के साथ आरोपी बिल्डर  खंडवानी ने मार्च 2011 से जून 2021 के दरमियान धोखाधड़ी की। करीब दो साल बाद लकड़गंज पुलिस द्वारा जांच करते रहने के बाद गत 14 मार्च 2023 को ठगी का मामला दर्ज किया गया। दरअसल आरोपी ने 30 लाख रुपए में रमेश को फ्लैट बेचना का सौदा किया, उनसे 20 लाख रुपए लेेने के बाद उस फ्लैट को दूसरे व्यक्ति को बेच डाला। आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। चर्चा हो रही है कि पुलिस ने उसे धरदबोचने में समय बर्बाद किया तो आरोपी को अग्रिम जमानत लेने में आसानी होगी। 

लंबे समय तक चली छानबीन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  जीवनधारा सोसाइटी, फ्लैट नं. 401,402, लकड़गंज, नागपुर निवासी रमेश गोविंदराव जेसवानी ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उपरोक्त समयावधि में आरोपी  जेठानंद खेमचंद खंडवानी  निवासी 106, हनी पैलेस, आंबेडकर सेंट्रल एवेन्यू  राेड, नागपुर से  मां शितला टावर फ्लैट स्कीम मौजा नागपुर सिटी सर्वे क्र. 248/101, वार्ड  क्रं. 20 में 1200 चौरस फुट  फ्लैट 30 लाख रुपए में खरीदने का करारनामा किया। करारनामा करने के दौरान खंडवानी को रमेश ने   20 लाख रुपए एडवांस दिया।  फ्लैट का कब्जा मिलने पर बाकी रकम देना तय हुआ था। आरोप है कि बिल्डर खंडवानी ने फ्लैट का निर्माणकार्य पूरा होने पर उक्त नंबर के फ्लैट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर रजिस्ट्री कर दी। जब यह बात रमेश को पता चली तो उन्होंने खंडवानी की इस करतूत के बारे में पूछताछ की, तब खंडवानी ने रमेश को माैजा चिखली में दिव्या आरकेड में नई  बिल्डिंग में फ्लैट देने की बात कबूल की। आरोपी बिल्डर खंडवानी ने रमेश को दोनों जगह पर फ्लैट नहीं दिया। तब रमेश ने इसकी शिकायत लकड़गंज थाने में की। लंबे अंतराल तक इस मामले की छानबीन चलती रही। अब जाकर मामला दर्ज किया गया।   
 

Created On :   16 March 2023 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story