दो बेकाबू कारों का कोहराम, एक की मौत, महिला सहित 3 जख्मी

Furore of two uncontrollable cars, one dead, 3 injured including woman
दो बेकाबू कारों का कोहराम, एक की मौत, महिला सहित 3 जख्मी
एक्सीडेंट दो बेकाबू कारों का कोहराम, एक की मौत, महिला सहित 3 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में दो जगहों पर कारों ने कोहराम मचाया। बेलतरोड़ी में जहां कार की टक्कर से एक दोस्त की मौत हो गई और एक दोस्त जख्मी हो गया। कोतवाली में एक बेकाबू कार ने महिला सहित दो लोगों को टक्कर मार दी। एक युवक बाल-बाल बच गया। बेलतरोडी में हुई घटना में फरार कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन कोतवाली थाने में फिलहाल कोई शिकायत नहीं की गई है। 

क्या है मामला 
 पुलिस के अनुसार पिरामिड सिटी के पीछे, बेसा रोड, हुड़केश्वर निवासी किरण खिरेकर (35) ने बेलतरोड़ी थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि, गत 22 मार्च को शाम करीब 6 से 6.15 बजे के बीच वह दोस्त रोशन महाजन (30), रामेश्वरी अजनी  निवासी के साथ दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-बी.एक्स.-2434) पर जा रहा थे। बेलतरोड़ी क्षेत्र में  बालाजी फर्नीचर माॅल के सामने एक अज्ञात कार ने उनकी दोपहिया को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मित्र जख्मी हो गए। गंभीर जख्मी रोशन महाजन को ऑरेंज सिटी अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। उप-निरीक्षक  गांगुर्डे ने फरार वाहन चालक पर धारा  304(अ), 279 व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार वाहन चालक की तलाश पुलिस कर रही है।  

हम तो तैयार बैठे हैं, कोई शिकायत तो करे : कोतवाली पुलिस
सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के महल इलाके में गत दिनों एक बेकाबू कार ने राह चलती महिला को पीछे से टक्कर मारकर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। पश्चात कुछ दूरी पर एक अन्य युवक को टक्कर मार दी। युवक जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा। एक युवक कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि, शिकायत मिली, तो मामला दर्ज करेंगे। थानेदार मुकुंदा ठाकरे का कहना है कि, थाने में दो लोग आए थे, लेकिन  उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। वह कार चालक के परिचित थे। शायद अापस में ही समझौता हो गया, इसलिए वे दोबारा थाने में नहीं आए। अगर वे शिकायत देंगे, तो पुलिस शिकायत लेने के लिए तैयार बैठी है। 

हादसे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हादसे के वायरल वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि, कार चालक की लापरवाही से महिला और युवक, दोनों कितनी गंभीर जख्मी हुए होंगे। पुलिस का कहना है कि, घटना तो हुई लेकिन जब कोई शिकायत करेगा, तभी तो पुलिस मामला दर्ज करेगी।   
 
  

Created On :   25 March 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story