40 करोड़ खर्च के बाद जी-20 के रूट में बदलाव, वर्धा रोड बाहर

G-20 route changed after spending 40 crores, Wardha Road out
40 करोड़ खर्च के बाद जी-20 के रूट में बदलाव, वर्धा रोड बाहर
सुरक्षा कारण 40 करोड़ खर्च के बाद जी-20 के रूट में बदलाव, वर्धा रोड बाहर

नीरज दुबे , नागपुर । आगामी 21 एवं 22 मार्च को उपराजधानी में जी-20 की बैठक का आयोजन हो रहा है। जी-20 अंतर्गत सिविल संस्थाओं के विमर्श के लिए सी-20 भी 20 से 23 मार्च तक प्रस्तावित की गई है। दोनों बैठकों में 20 सदस्य देशों के अलावा 9 आगंतुक देशों के भी आला अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो रहे हैं। दोनों बैठकों के लिए वर्धा रोड स्थित रेडिसन ब्लू और ली मेरिडियन होटल को प्रस्तावित किया गया था। ऐसे में दोनों होटलों के बीच मूलभूत सुविधाओं को तैयार करने के साथ ही रास्तों के निर्माणकार्य और सौंदर्यीकरण पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इन कामों के लिए मनपा के उद्यान विभाग, विद्युत विभाग के अलावा नासुप्र, एनएमआरडीए, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, लोकनिर्माण विभाग ने करीब दो माह तक मशक्कत कर तैयारी पूरी की है, लेकिन अब सुरक्षा कारणों को देखते हुए पूरा आयोजन शहर सीमा के भीतर ही अब पूरा करने का फैसला किया गया है। हालांकि मनपा के अधिकारियों का दावा है कि जी-20 के माध्यम से शहर में आधारभूत सुविधाओं को तैयार कर लिया गया है। इन सुविधाओं को सुचारू रूप से देखभाल करने का प्रयास होगा। हालांकि अब सुरक्षा कारणों से रूट के बदलाव से प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है।

200 करोड़ आयोजन पर खर्च
जी-20 एवं सी-20 की बैठकों के लिए शहर के होटल ली मेरिडियन और रेडिसन ब्लू को ठहरने आैर बैठक के लिए प्रस्तावित किया गया था। इन दोनों होटलों के समीप के रास्तों की दुरूस्ती, विद्युत रोशनी में बदलाव, दुभाजकों के साथ ही ट्रैफिक बैट का सौंदर्यीकरण और हरियाली के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसमें से मनपा फंड से 31 करोड़ रुपए और राज्य सरकार से 49 करोड़ मिलना है, जबकि 122 करोड़ के प्रस्तावों को नगर विकास मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर अनुमति दी है। ऐसे में दोनों बैठकों पर 200 करोड़ रुपए खर्च होना है।

व्यर्थ हो गया इन कामों का खर्च
-ली मेरिडियन होटल के रास्तों की दुरूस्ती पर 1 करोड़
-ली मेरिडियन होटल के ओवरहेड विद्युत वाहिनी को भूमिगत करने पर 4.20 करोड़
-प्राइड होटल से ली मेरिडियन होटल के रास्तों के दुभाजक की हरियाली और सौदर्यीकरण पर 3.81 करोड़
-सभी मेट्रो रूट के बिजली खंभों पर एलईडी स्ट्रीप लाइट लगाने पर 1.30 करोड़
-बेलतरोड़ी से मिहान पुनर्वसन तक विद्युत खंभे लगाने पर 1.15 करोड़
-वर्धा रोड से खापरी बस स्थानक तक सौंदर्यीकरण एवं विकास फेज-1 में 2.45 करोड़
-वर्धा रोड से खापरी बस स्थानक तक सौंदर्यीकरण एवं विकास फेज-2 में 1.55 करोड़
-चिंचभवन से ली मेरिडियन होटल तक रास्ता समतोलीकरण 23 लाख रुपए
-प्राइड होटल से मिहान फ्लायओवर तक रास्ता हरियाली और सौंदर्यीकरण 3.62 करोड़ रुपए
-चिंचभवन से ली मेरिडियन होटल चैनल फेंसिंग पर 67 लाख रुपए

122 करोड़ राज्य सरकार से मंजूर : नगर रचना विभाग ने 10 मार्च को जी-20 खर्च के लिए निधि को मंजूरी प्रदान की है। महानगरपालिका क्षेत्र में मूलभूत सुविधा विकास के लिए विशेष प्रावधान में मनपा के लिए 122 करोड़ की निधि को मान्यता दी गई है। हालांकि मनपा प्रशासन ने 132.69 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन नगर विकास विभाग ने 122 करोड़ को मंजूरी दी। इन सभी कामों के लिए ई-निविदा प्रक्रिया को मान्य किया गया है।

संभावित रोड मैप
आयोजन समिति की ओर से प्रस्तावित जी-20 और सी-20 बैठक के लिए तीन से अधिक संभावित रोड मैप बनाए गए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते इन रोड मैप का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि छत्रपति चौक स्थित रेडिसन ब्लू होटल से वर्धा रोड स्थित खापरी ली मेरिडियन के रास्ते को अब हटा दिया गया है। शहर के बाहरी इलाके को हटाकर अब शहर की सीमा के भीतर के रेडिसन ब्लू होटल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में अब रेडिसन ब्लू से एयरपोर्ट, डबल डेकर फ्लायओवर, आरबीआई, पाम रोड, वॉकर स्ट्रीट, फुटाला और तेलंगखेड़ी को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सेवाग्राम, पवनार, पेंच में भ्रमण के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।

बड़ी जिम्मेदारी
गौरव के रूप में जी-20 की मेहमान नवाजी का अवसर मिला है। ऐसे में सभी बैठकों वाले शहरों में आधारभूत सुविधाओं को तैयार किया जा रहा है। वर्धा रोड तक रास्तों की दुरूस्ती व हरियाली की गई है। इन सुविधाओं और संरचना को सुचारू रखने का प्रयास होगा। होटल रेडिसन ब्लू से ली मेरिडियन तक के रास्ते के बदलाव से अब तेलंगखेड़ी का अतिरिक्त काम होगा। यह जिम्मेदारी पीकेवी प्रशासन को दी गई है।
-अमोल चौरपगार, प्रभारी उद्यान अधीक्षक, मनपा

 


 

Created On :   16 March 2023 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story