मार्कंडादेव नदी तट को किया स्वच्छ

gadchiroli in markandadev river bank cleaned
मार्कंडादेव नदी तट को किया स्वच्छ
"स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' उपक्रम मार्कंडादेव नदी तट को किया स्वच्छ

डिजिटल डेस्क,  चामोर्शी(गड़चिरोली)।  संत निरंकारी मिशन के सद्गुरु बाबा हरदेव सिंहजी महाराज की जयंती तथा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में "स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' इस उपक्रम अंतर्गत मार्कंडादेव के उत्तर बाहिनी वैनगंगा नदी के तट को स्वच्छ किया गया। "स्वच्छ जल, स्वच्छ मन' इस उपक्रम का उद्घाटन नगराध्यक्ष जयश्री वायलालवार के हाथों किया गया।

अध्यक्ष के रूप में चामोर्शी ब्रान्च के मुखी अशोक बोरकुटे, प्रमुख अतिथि के तौर पर गड़चिरोली के क्षेत्रीय संचालक हरीश निरंकारी तथा विशेष अतिथि नपं उपाध्यक्ष लोमेश बुरांडे, आष्टी की मुखी जीवनकला बोरकुटे, नांदगांव के मुखी खुशाल झोडगे, भोजराम लंजे, निरंजना रामटेके, नामदेव गवारे, फुलचंद गेडाम, निकेश  खोब्रागडे, देवनाथ धोडरे, उत्तम रोहनकर, विद्या बोरकुटे आदि उपस्थित थे। इस उपक्रम अंतर्गत सेवा के लिए चामोर्शी, नांदगांव, आष्टी, लगाम ब्रॉच के सेवादल व साथ-संगत मिलकर करीबन 1 हजार 500 सेवार्थियों ने सेवा में योगदान दिया। स्वच्छता अभियान के पश्चात सभी के लिए लंगर वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रफुल गवारे, नाजुक येलमुले, रवींद्र बुरांडे, ईश्वर नवले, मारूती काडीवार, घनश्याम बोदलकर, घनश्याम वासेकर, कडस्कर, संभाजी भुरसे आदि ने सहयोग किया। 

Created On :   3 March 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story