गडकरी को फिर धमकी, ‘10 करोड़ दो वरना....

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को दोबारा धमकी भरा फोन उनके खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय के लैंड लाइन नंबर पर 21 मार्च को आया। इस बार केंद्रीय मंत्री से 10 करोड़ रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस बारे में गडकरी के कार्यालय से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गडकरी और उनके कार्यालय व आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गत 14 जनवरी 2023 को खुद को पुजारी बताने वाले एक शख्स ने गडकरी के खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपए की मांग की थी। फोन करने वाले ने दावा किया कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है। पुजारी हत्या प्रकरण में बेलगाम जेल में सजा भुगत रहा है। पुजारी इसके पहले भी कई प्रसिद्ध हस्तियों को इसी तरह धमका चुका है। वह वर्ष 2016 में जेल से भी फरार हो गया था।
कार्यालय उड़ाने की धमकी
जनवरी में मिली धमकी में नितीन गडकरी के कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से 11.40 के बीच लगातार दो बार फोन आए थे। उनके नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फोन पर किसी अज्ञात शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। गडकरी के कार्यालय की ओर से इसकी शिकायत नागपुर पुलिस से की गई थी। फोन करने वाले ने उनके कार्यालय को उड़ाने की भी धमकी दी थी।
फोन करने वाले ने खुद को जयेश कांता बताया
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता बताया। इसी नाम से जनवरी माह में भी गडकरी के कार्यालय में धमकी भरा फोन आया था। पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने के अनुसार नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में 21 मार्च को सुबह 10.53 से 11.08 बजे के दरमियान दो बार कॉल की गई। पहली बारबात नहीं हो पाई थी। दोबारा उस व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपए की मांग की और पैसे रजिया नामक लड़की को फोन पे पर भेजने को कहा। नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। रजिया के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह बंग्लुरु में इवेंट मैनेजर का काम करती है। उसका ब्वाय फ्रेंड अपराधी पुजारी के साथ जेल में बंद है।
Created On :   22 March 2023 11:54 AM IST












