दूसरे दिन भी मनोरंजन केन्द्र से दबोचे गए जुआरी, माल भी बरामद

Gamblers caught in entertainment center on second day, goods also recovered
दूसरे दिन भी मनोरंजन केन्द्र से दबोचे गए जुआरी, माल भी बरामद
दूसरे दिन भी मनोरंजन केन्द्र से दबोचे गए जुआरी, माल भी बरामद

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनोरंजन केंद्र की आड़ में दिनदहाड़े संचालित हो रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मार कर संचालक समेत आठ लोगों के खिलाफ अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों से तीन दोपहिया, 25 हजार नकद, 6 मोबाइल ऐसा कुल 1 लाख 18 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।  कार्रवाई को लेकर गोपनीयता बरती गई तथा संबंधित थाने की पुलिस को इससे दूर रखा गया था।  उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कपिल नगर थाना क्षेत्र में इस तरह सांस्कृतिक व मनोरंजन केंद्र की आड़ में चल रहे जुआ अड्डे की कार्रवाई की गई थी। सोमवार की शाम करीब पांच बजे के दौरान जोन क्रमांक- 4 के उपायुक्त विवेक मसाल को गुप्त जानकारी मिली कि रामेश्वरी रोड स्थित काशी नगर में सु.विश्वनाथ बहुउद्देशीय क्रीड़ा मंडल की आड़ में जुआ अड्डा संचालित होता है। इसकी गंभीरता से पुलिस टीम को छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।  सहायक निरीक्षक स्वप्निल भुजबल, कृष्णा कालमेघ, अनूप तायवाडे, संतोष चौधरी, दीपाली रोकड़े और निलम निकम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 

जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ाए 
गिरफ्तार आरोपियों में सुनील शंकरराव बलवीर, वसंत नगर, दीपक अशोकरावजी कांबले, अंाबेडकर नगर, सुरेश राजवंश चव्हान, बंसोड ले-आउट, दिनेश रामदास ताेतडे, रघुजी नगर, सलीम अय्यूब बेग, कुकड़े ले-आउट, पंचमसिंह फुलचंद चंदेल, पार्वती नगर, अतिश राजू ढवले, धाड़ीवाल ले-आउट और प्रशांत श्रीवास्तव,  अजनी निवासी है। घर मालिक प्रशांत के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   23 Sep 2020 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story