गौसेवक चाणक्य रैकवार ने लम्पी वायरस से पीडित गाय का कराया प्रसव

By - Bhaskar Hindi |17 Jan 2023 5:05 PM IST
पन्ना गौसेवक चाणक्य रैकवार ने लम्पी वायरस से पीडित गाय का कराया प्रसव
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक १३ में घनी कांटेदार झाडियों के बीच में लम्पी वायरस से पीडित एक गौमाता प्रसव वेदना से तडप रही थी तभी इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों ने गौसेवक संतोष चाणक्य रैकवार को मोबाइल के माध्यम से दी। जिसकी सूचना मिलने पर श्री रैकवार बिना विलंब किए हुए अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा प्रसव वेदना से पीडित गौमाता को इलाज उपलब्ध कराया। इसके अलावा गौमाता ने एक बछडे को जन्म दिया जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है। प्रसव के बाद गौमाता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस सराहनीय कार्य में श्री गुप्ता, देवीप्रसाद कुशवाहा व केशकली दहायत सहित महिलायें और मोहल्लेवासियों का सहयोग रहा।
Created On :   17 Jan 2023 5:05 PM IST
Next Story