शहर के सिंचाई कालोनी स्थित शिवशक्ति पीठ मेंं हुई सुहागलें

Get married in the Shiv Shakti Peeth located in the irrigation colony of the city
शहर के सिंचाई कालोनी स्थित शिवशक्ति पीठ मेंं हुई सुहागलें
पन्ना शहर के सिंचाई कालोनी स्थित शिवशक्ति पीठ मेंं हुई सुहागलें

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के सिविल लाईन स्थित सिंचाई कालोनी स्थित शिवशक्ति पीठ में आज महाशिवरात्रि को संपन्न हुये भगवान शिवजी के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में श्रद्धालु महिलाओं द्वारा आज मंदिर में एकत्रित होकर सुहागलें की। दोपहर १२ बजे सबसे पहले भगवान शंकर की विधिवत पूजन अर्चना करने बाद सुहागवती महिलाओं ने कथा सुनी। तत्पश्चात मिष्ठान को ग्रहण किया गौरतलब हो कि हर वर्ष शिवरात्रि के पर्व पर स्थानीय श्रद्धालु महिलायें आपस में धन राशि एकत्रित कर मंदिर को आर्कषक लाईट से साज सज्जा मंदिर में विराजमान सभी देव प्रतिमाओं को नये वस्त्र को पहनाकर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मंदिर में पहँुचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है। वर्ष में पडऩे वाले प्रमुख त्यौहारों में भी यहां पर धार्मिक आयोजन किए जाते है। महाशिवरात्रि व हनुमान जंयती पर मंदिर में भव्यता के साथ धार्मिक आयोजन हो इसके लिए सभी भक्त महिला मण्डल ने उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं द्वारा प्रदेश शासन के मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय से मांग की है कि जिस तरह बडे गणेश जी व हरदौल जू मंदिर में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है उसी तरह सेैकड़ो लोगों के आस्था का केन्द्र शिवशक्ति पीठ में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाये।

Created On :   25 Feb 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story