- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Girl sold in Rajasthan, absconding accused hiding in Bhopal
नागपुर: किशोरी को राजस्थान में बेचा, फरार आरोपी भोपाल में छिपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानव तस्करी और खरीदी-बिक्री से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने पुलिस ने निर्देश दिया है कि, वह फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करे। मामला गिट्टीखदान थाने का है। इस मामले में आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे राजस्थान में बेच दिया था। आरोपी भोपाल निवासी है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कई बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की खाक छानी है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है।
कोरोनाकाल में जमानत पर छूटा था : वर्ष 2018 में भोपाल के गांधी नगर निवासी आरोपी नौशे खां उर्फ पप्पू खां गुलाम खां (45) ने नागपुर के गिट्टीखदान क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया। कुछ दिन उसे भोपाल में रखा और इसके बाद उसे राजस्थान ले गया, जहां दालाराम चिम्मा (35) नामक व्यक्ति को उसे 2 लाख रुपए बेच दिया। इस किशोरी के परिजनों की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। भोपाल से नौशे खां, गणेश कुशवाह, रोशनीबाई वर्मा और राजस्थान से दालाराम, कालूराम चिम्मा और शेखर दुग्गल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोरोनाकाल के दौरान आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। बाद में नौशे खां को छोड़कर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन नौशे खां की तलाश मेें कई बार पुलिस ने भोपाल की खाक छानी, लेकिन वह नहीं मिला।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
उपमुख्यमंत्री का फैसला: नागपुर शहर में विकास कार्य शुल्क बढ़ोत्तरी आखिर रद्द
नागपुर: ‘कट्यार काळजात घुसली’ का मंचन 27 को
स्वास्थ्य सेवाएं: नागपुर जिले में 1600 ट्रांसजेंडर, बीमार होने पर भी अस्पताल जाने से कतराते हैं
मौसम...: नागपुर : उत्तरी हवा के चलते बढ़ी ठिठुरन
कार्रवाई: अवैध रेत लादकर ले जा रहा ट्रक पकड़ाया