किशोरी को राजस्थान में बेचा, फरार आरोपी भोपाल में छिपा

Girl sold in Rajasthan, absconding accused hiding in Bhopal
किशोरी को राजस्थान में बेचा, फरार आरोपी भोपाल में छिपा
नागपुर किशोरी को राजस्थान में बेचा, फरार आरोपी भोपाल में छिपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मानव तस्करी और खरीदी-बिक्री से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने पुलिस ने निर्देश दिया है कि, वह फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करे। मामला गिट्‌टीखदान थाने का है। इस मामले में आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे राजस्थान में बेच दिया था। आरोपी भोपाल निवासी है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कई बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की खाक छानी है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। 

कोरोनाकाल में जमानत पर छूटा था : वर्ष 2018 में भोपाल के गांधी नगर निवासी आरोपी नौशे खां उर्फ पप्पू खां गुलाम खां (45) ने नागपुर के गिट्टीखदान क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया। कुछ दिन उसे भोपाल में रखा और इसके बाद उसे राजस्थान ले गया, जहां दालाराम चिम्मा (35) नामक व्यक्ति को उसे 2 लाख रुपए बेच दिया। इस किशोरी के परिजनों की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। भोपाल से नौशे खां, गणेश कुशवाह, रोशनीबाई वर्मा और राजस्थान से दालाराम, कालूराम चिम्मा और शेखर दुग्गल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  कोरोनाकाल के दौरान आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। बाद में  नौशे खां को छोड़कर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन नौशे खां की तलाश मेें कई बार पुलिस ने भोपाल की खाक छानी, लेकिन वह नहीं  मिला।
 

Created On :   23 Nov 2022 7:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story