फांसी का फंदा बनाकर पंखे से झूली छात्रा, हुई मौत

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना नगर के धरमसागर के समीप स्थित श्रीराम कालोनी में किराये का कमरा लेकर अध्ययन कर रही एक २१ वर्षीय छात्रा द्वारा कमरे के अंदर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मृतिका भावना सिंह पिता प्रहलाद सिंह धुर्वे थाना शाहनगर के पगरी ग्राम की रहने वाली थी तथा शहर स्थित एक निजी महाविद्यालय में अध्ययन कर रही थी। छात्रा द्वारा इस तरह का अप्रिय निर्णय क्यों लिया गया इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। चर्चा इस बात की है कि छात्रा द्वारा बातचीत में परीक्षा का प्रश्न-पत्र बिगड जाने की बात कही जा रही थी। घटना के संबंध में मृतिका के पिता प्रहलाद सिंह धुर्वे द्वारा बताया गया कि उसकी तीन पुत्रियां एवं दो पुत्र है। तीन पुत्रियों में मृतिका भावना उसकी सबसे छोटी पुत्री है जो कि शहर स्थित एक निजी महाविद्यालय में अध्ययनरत थी तथा किराए के कमरे में यहां रह रही थी वह भी अपनी पुत्री के पास बीच-बीच में आ जाता था आज सोमवार को सुबह उसे सूचना प्राप्त हुई कि उसकी पुत्री ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद वह अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ पहँुचा और देखा कि कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर उसकी बेटी पंखे में झूल गई थी जिसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहँुचकर पंचनामा कार्यवाही की गई तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को पुलिस द्वारा सांैपे जाने की कार्यवाही की गई। घटना पर पन्ना कोतवाली में मर्ग प्रकरण कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Created On :   21 Feb 2023 3:28 PM IST