गड़चिरोली जिले के विकास के लिए अतिरिक्त निधि दें

Give additional funds for the development of Gadchiroli district
गड़चिरोली जिले के विकास के लिए अतिरिक्त निधि दें
अजित पवार से मांग गड़चिरोली जिले के विकास के लिए अतिरिक्त निधि दें

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली। अपने एक दिवसीय दौरे पर गड़चिरोली पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की भेंट कर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले के विकास के लिए अतिरिक्त निधि देने की मांग की है। शहर के लैंडमार्क होटल में राकांपा कार्यकर्ताओं के लिए उपमुख्यमंत्री पवार की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस समय पूर्व विधायक डा. उसेंडी ने अपना ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार ने गड़चिरोली का समावेश आकांक्षी जिलों की सूची में किया है। लेकिन अब तक गड़चिरोली विकास की मुख्य धारा से जूड़ नहीं पाया है।

राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनते ही जिले के विकास पर निधि उपलब्ध होने लगी है। जिले में शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं अनेक गांवों तक पहुंच नहीं पायी है। यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होने से हर वर्ष स्थानीय मजदूर अन्य राज्यों में पलायन करते है। इन सारी समस्याओं का निवारण करने के लिए जिले के लिए अतिरिक्त निधि देने की मांग ज्ञापन से की गयी। इस समय कांग्रेस के हसनअली गिलानी, राकांपा नेता रूतुराज हलगेकर, प्रभाकर वासेकर, रवींद्र वासेकर, जीवन नाट, राजगोपाल सुल्वावार, कल्पना तिजारे, युनूस शेख, सुनिल चडगुलवार, पंकज खोबे उपस्थित थे। 


 

Created On :   30 April 2022 12:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story