गोंडवाना विद्यापीठ ने निकाला 73,650 विद्यार्थियों का बीमा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर गोंडवाना विद्यापीठ के सीनेट सभा में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का दुर्घटना बीमा संबंधित विद्यापीठ के निर्णय पर क्या हुआ। इस संदर्भ में सीनेट सदस्य डॉ. संजय गोरे ने सवाल उपस्थित किया था। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय चिंचोली निवासी छात्रा छगुना भूषण झाडे व अंजली नंदलाल मेश्राम इन दो छात्राओं का शिवाजी महाविद्यालय राजुरा में परीक्षा देने जाते समय दुर्घटना में निधन हुआ। वरोरा के आनंद निकेतन महाविद्यालय की छात्रा मधुमती सुरेश झाडे इस छात्रा की गाज गिरने से मृत्यु हुई। इस संदर्भ में दुर्घटना में निधन हुए छात्राओं के परिवार को छात्र दुर्घटना निधि योजना अंतर्गत आर्थिक मदद देने की मांग डॉ. संजय गोरे ने सभा में की थी। इन तीनों छात्राओं के परिवार को गोंडवाना विद्यापीठ के छात्र विकास विभाग द्वारा छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 25-25 हजार रुपए मंजूर किए गए हंै। इस संदर्भ में सीनेट सदस्य डॉ. संजय गोरे ने स्वयं छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय चिंचोली निवासी छात्रा का प्रस्ताव विभाग के पास पेश किया था। इस संदर्भ में गोंडवाना विद्यापीठ के परिक्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी सुरक्षा कवच योजना क्रियान्वित हो इसके लिए डॉ. गोरे ने आग्रह किया था।
अब विद्यार्थी सुरक्षा कवच योजना का लाभ गोंडवाना परीक्षेत्र के लगभग 73,650 विद्यार्थियों को मिलेगा। वर्तमान में 35.40 रुपए विद्यार्थी इतना बीमा लगाया गया है। इन विद्यार्थियों का जनवरी से जनवरी ऐसा बीमा रहेगा। उपरोक्त दुर्घटनाग्रस्त विद्यार्थियों के परिवार को दुर्घटना निधि योजना अंतर्गत प्रति 25-25 हजार रुपए प्रदान करने संदर्भ में पत्र विद्यार्थी विकास विभाग के प्रभारी संचालक डाॅ. शैलेंद्र देव ने 18 मार्च 2023 को निकाला। इस संदर्भ में दोनों महाविद्यालय के प्रशासन ने कुलगुरु डॉ.प्रशांत बोकारे, सीनेट सदस्य डॉ.संजय गोरे व संचालक डॉ.शैलेंद्र देव व विद्यापीठ प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Created On :   21 March 2023 2:48 PM IST












