गांजा तस्करों के गिरोह से माल बरामद
डिजिटल डेस्क, भद्रावती( चंद्रपुर)। पिछले कुछ दिनों से भद्रावती शहर में नशीले पदार्थ की बिक्री तथा तस्करी जोरों पर चल रही है। युवा पीढ़ी नशीले पदार्थ का सेवन कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। इस गंभीर विषय को लेकर शहरवासी तथा जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई थी। ऐसे ही नशीले पदार्थ की बिक्री तथा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात भद्रावती शहर के मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास गांजा बेचने आए गिरोहों को पुलिस ने पांच किलो गांजा सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने गांजा सहित 1 लाख 37 हजार का माल जब्त किया।
आरोपियों में सौरभ दुर्वास कसारे (22), अदनान जाकिर शेख (21), लोकेश दौलत मानकर (22), राहुल दिलीप साखेरे (21) का समावेश है। सभी आरोपी चंद्रपुर निवासी बताए गए हैं। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर पेट्रोल पंप के पास गांजा तस्करों का गिरोह गांजा बेचने आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक थानेदार बिपिन इंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर वर्मा, शशांक बद्दमवार, जगदीश झाडे, रोहित चिटगिरे, आशीष गौरकर, मोनाली गारगाटे ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 37 हजार का माल सहीत दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन सहित 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई भद्रावती पुलिस कर रही है।
Created On :   5 April 2023 3:55 PM IST