दिनदहाड़े 2 किलो चांदी समेत 10 लाख के माल पर कर दिया हाथ साफ

Goods worth 10 lakh including 2 kg silver cleared in broad daylight
दिनदहाड़े 2 किलो चांदी समेत 10 लाख के माल पर कर दिया हाथ साफ
फुटेज खंगाल रही पुलिस दिनदहाड़े 2 किलो चांदी समेत 10 लाख के माल पर कर दिया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जुना सातुर्णा परिसर के निकट घनश्याम नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी के घर में प्रवेश कर घर से 160 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी व 80 हजाररुपए नकद इस तरह कुल 10 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया। दोपहर 2 बजे के करीब घटित इस घटना से घनश्याम नगर परिसर में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आरोपियों की तलाश के लिए श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज को टटोलना शुरू कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार घनश्याम नगर निवासी व्यापारी हरि पुरवार की सराफा बाजार के निकट बर्तन बाजार में दुकान है। वे शुक्रवार को रोज की तरह अपनी दुकान पर गए थे। उनकी पत्नी और बेटी चैत्र नवरात्रि रहने से जरुरी सामान खरीदने के लिए दोपहर 2 बजे के करीब बाजार गए। 3.30 बजे के करीब जब वह घर लौट आई और दरवाजा खोला तो उन्हें बेडरूम के अलमारी में रखे कपड़े बिखरे हुए थे और अलमारी के लॉकर में रखे 160 ग्राम के सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी और 80 हजार रुपए कीनकद राशि चोरी गई दिखाई दी। बताया जाता है कि चोरों ने पुरवार के घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोडकर भितर प्रवेश किया और 1 घंटे के भितर हाथसाफ चले गए। खबर मिलते ही राजापेठ के पीआई मनीष ठाकरे समेत पुलिस का श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने चोरों की तलाश आरंभ की।

Created On :   25 March 2023 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story