आष्टी में शराब समेत सात लाख रुपए का माल जब्त

Goods worth seven lakh rupees including liquor seized in Ashti
आष्टी में शराब समेत सात लाख रुपए का माल जब्त
गड़चिरोली आष्टी में शराब समेत सात लाख रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, आष्टी (गड़चिरोली)।  आष्टी-आलापल्ली मार्ग पर स्थित मार्कंडा (कं) के जांच नाका के पास रविवार 9 अप्रैल की देर रात आष्टी पुलिस ने नाकाबंदी कर शराब समेत 6 लाख 96 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में कार चालक चंद्रपुर निवासी कोमल रतन निमगडे को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात चंद्रपुर से आलापल्ली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का परिवहन शुरू होने की जानकारी आष्टी के थानेदार कुंदन गावडे को मिली। जानकारी के मिलते ही उन्होंने एक निजी वाहन की मदद से मार्कंडा जांच नाका के पास नाकाबंदी की। इस बीच कार क्रमांक एम. एच. 02 बी. पी. 3983 संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देने पर पुलिस ने कार की जांच की। इस जांच के दौरान कार से 54 हजार रुपए की बीअर, 45 हजार रुपए   की आर. एस. कंपनी की अंगरेजी शराब, 40 हजार रुपए  की देसी शराब, 43 हजार रूपयों की आई. बी. कंपनी की अंगरेजी शराब, 14 हजार रुपए  की आर. एस. स्टैग कंपनी की शराब और 5 लाख रुपए की कार एेसा कुल 6 लाख 96 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी कोमल निमगडे के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई थानेदार कुंदन गावडे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय राठोड, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश जंगले, ज्ञानेश्वर म्हस्के, तोडासे, रायसिडाम, तिमाडे, मेश्राम आदि ने की। 
 

Created On :   11 April 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story