सरकारी ब्लड बैंक में लगेंगे अब 650 रुपए ज्यादा

Government blood bank will now cost Rs 650 more
सरकारी ब्लड बैंक में लगेंगे अब 650 रुपए ज्यादा
ब्लड महंगा सरकारी ब्लड बैंक में लगेंगे अब 650 रुपए ज्यादा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  रक्त व रक्त के घटक (रेड सेल्स) की दरों में वृद्धि कर दी गई है। सरकारी ब्लड बैंक में 650 रुपए तथा निजी ब्लड बैंक में 1000 रुपए तक की वृद्धि कर दी है। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनवरी में ही यह निर्णय लिया गया था, जिस पर जिला सरकारी अस्पतालों मेंं अमल शुरू कर दिया  है। रक्त संकलन व रक्त रखरखाव पर ब्लड बैंक को आने वाले खर्च पर यह दर बढ़ाई गई है। जिला सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ. आशीष वाघमारे ने बताया कि इससे पहले सरकारी अस्पतालों में उपचाररत केवल बीपीएल लाभार्थियों को नि:शुल्क रक्त मिलता था। किंतु अब किसी भी सरकारी अस्पताल में उपचार कराने वाले सभी मरीजों को रक्त नि:शुल्क दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल होनेवाले मरीजों को रक्त व रक्त घटक नि:शुल्क उपलब्ध कर देने की सुविधा शुरू है। इससे पहले जिला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त घटक जांच शुल्क 450 रुपए लिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 1100 रुपए कर दिया है। यह शुल्क होल ब्लड व रेड सेल्स ब्लड के टेस्ट के लिए लिया जाएगा।  वहीं, प्लेट रेट व फ्रेश क्लोजन प्लाजमा का शुल्क कम कर 350 से 100 रुपए कर दिया। इसी तरह निजी ब्लड बैंक में विविध प्रकार के टेस्ट के अनुसार रक्त की बोतल के पैसे लिए जाते हैं। जिसमें वृद्धि कर 1100 में निजी ब्लड बैंक मिलनेवाले रक्त की कीमत अब 1500 के करीब की गई है। कर्करोग, डायलिसिस, बायपास सर्जरी आदि मरीजों को ज्यादा प्रमाण में रक्त की जरूरत होती है। किंतु यह सभी उपचार अगर कोई मरीज सरकारी अस्पताल में करता है तो उसे नि:शुल्क रक्त मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा निजी अस्पताल में बायपास सर्जरी अथवा डायलिसिस करनेवाले मरीजों को किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी जाएगी। 
 

Created On :   1 March 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story