जल्द ही शुरू होगी चने की शासकीय खरीदी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी जिले की सभी कृषि उपज मंडी में शुरू होनेवाली है। चने की शासकीय खरीदी के लिए केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। जिसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। यही वजह है कि राज्य सरकार के उप सचिव सुनंदा घडयाले ने शुक्रवार 24 फरवरी को एक शासनादेश जारी कर सोमवार 27 फरवरी से किसानों का ऑनलाइन पंजीयन शुरू करने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5330 रुपए घोषित किया है। इस वर्ष खरीफ के मौसम में अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश से नुकसान का सामना कर चुके किसानों की आर्थिक दारोमदार चने की फसल पर टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर इस वर्ष जिले में चने का उत्पादन भी काफी अच्छा होने से जिले के किसान चने की शासकीय खरीदी शुरू होने की राह देख रहे थे। यह शासकीय खरीदी केंद्र मार्च माह के शुरुआत में शुरू होने की आशंका जताई जा रही है और सोमवार 27 फरवरी से किसानांे का ऑनलाइन पंजीयन अमरावती समेत जिले के सभी 12 कृषि उपज मंडी में शुरू होगा।
Created On :   25 Feb 2023 3:17 PM IST












