शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उमा विद्यालय में कैरियर मेला आयोजित

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना मेंं शासन के निर्देशानुसार कैरियर रोजगार मेला का आयोजन माँ सरस्वती ेंके पूजन अर्चन से आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में पन्ना एसडीएम सत्यनारायण दर्राे, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम श्रीमती मीना पाण्डेय के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा कैरियर के क्षेत्र में विभिन्न विषयों से संबंधित लगाई गई चार्ट एवं पोस्टर की प्रदर्शनी पन्ना जिले एवं अन्य जिले से आए विभिन्न तकनीकी संस्थाओं के द्वारा लगाए गए स्टाल का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में एसडीएम पन्ना ने छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर का स्वयं चयनित करने का सुझाव दिया। उन्होनें अपने एसडीएम पद तक पहँुचने का अनुभव भी छात्रों के बीच सहज और सरल ढंग से प्रस्तुत किया। श्रीमती मीना पाण्डेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नगर की उभरती प्रतिभाओं को अपना आर्शीवाद देते हुए हर प्रकार की सहायता देने का आश्वसन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से हर क्षेत्र में रूचि के अनुसार अपना कैरियर चुनने की सलाह देते हुए मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न छात्र कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त नगर के शासकीय-अशासकीय तकनीकी महाविद्यालयों एवं अन्य जिलों से पहँुचे कैरियर कांउसलर्स ने भी विद्यार्थियों को कैरियर के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम कं अंत में संस्था की प्राचार्य श्रीमती जान्हवी खरे ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित अन्य संस्थाओं से आए कैरियर कांउसलर्स का ह्दय से आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन कैरियर काउंसलर्स सचिन्द्र कुमार जोशी द्वारा बहुत ही सरल और सहज तरीके से किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में संतोष कुमार खरे, श्रीमती पूजा अवस्थी, संजय कुमार गर्ग, ओम प्रकाश अवस्थी, पूनम पाण्डेय, सोनम चौरहा, शक्ति सिंह, आनंद बर्मन, एहसान मोहम्मद का उल्लेखनीय योगदान रहा। वैशाली खरे एवं बृजेश रैकवार ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया।
Created On :   22 Jan 2023 4:16 PM IST