मराठा समाज से माफी मांग कर आरक्षण दे सरकार- दरेकर 

Government should give reservation by apologizing to Maratha society- Darekar
मराठा समाज से माफी मांग कर आरक्षण दे सरकार- दरेकर 
उठाई आवाज मराठा समाज से माफी मांग कर आरक्षण दे सरकार- दरेकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समाज को पिछले सालों में हुए नुकसान के लिए पहले माफी मांगे। इसके बाद सरकार मराठा समाज को दोबारा आरक्षण देने के लिए ठोस कदम उठाएं। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दरेकर ने कहा कि ठाकरे सरकार की गंभीर गलती और लापरवाही के कारण सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को रद्द कर दिया है। लेकिन सरकार मराठा आरक्षण बहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। राज्य सरकार और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। दरेकर ने कहा कि पूर्व की फडणवीस सरकार ने मराठा समाज के युवकों को उद्यमी बनाने की दृष्टि से अण्णासाहब पाटील महामंडल का गठन किया था। लेकिन ठाकरे सरकार के शासन में इस महामंडल का कामकाज ठप हो चुका है। सरकार महामंडल के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध नहीं करा रही है। वहीं मराठा समाज के विद्यार्थियों के छात्रावास, निर्वाह भत्ता और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में ठप्प हो गई है। सरकार ने मराठा समाज के साथ धोखाधड़ी की है। इसलिए सरकार को मराठा समाज से माफी मांगनी चाहिए।

Created On :   23 Nov 2021 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story