देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ हमाल गिरफ्तार

Hamal arrested with desi katta and 7 live cartridges
देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ हमाल गिरफ्तार
जांच देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ हमाल गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना मार्केट के हमाल को एक देसी कट्टा व 7 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी झलेंद्र किशनु लोधी (35) को धारा 3, 25 व सहधारा 135 के गिरफ्तार किया है। आरोपी झलेंद्र मिनीमाता नगर 9 में दुर्गाबाई बारले के घर में किराए से रहता है।

किसी को कट्टा दिखाया था, पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार हमाल करीब 10 साल से नागपुर में परिवार के साथ रहता है। उसने किसी को कट्टा दिखाया था। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी झलेंद्र लोधी के पास देसी कट्टा और कारतूस भी हैं। दस्ते ने झलेंद्र के कमरे की तलाशी ली और कमरे से एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और पुराना मोबाइल फोन सहित करीब 17 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

व्यापारी ने दिया था कट्‌टा : पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह कट्टा व 7 कारतूस उसे कोरोना से पहले कलमना मार्केट के एक व्यापारी ने रखने के लिए दिया था। कोरोनाकाल में उस व्यापारी की मौत हो गई। आरोपी कितना सच बोल रहा है। इसकी छानबीन करने के लिए उसे दस्ते ने कलमना पुलिस के हवाले कर दिया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में यूनिट-5 के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की।
 

Created On :   25 March 2023 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story