संकट मोचन धाम मंदिर रैपुरा में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई
डिजिटल डेस्क,पन्ना। हनुमान जयंती के अवसर पर श्री संकट मोचन धाम मंदिर रैपुरा में पवन पुत्र हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव पूजन हवन करते हुए कन्या भोजन एवं भण्डारा आयोजित किया गया। मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया गया जिसमें दिनांक ०६ अप्रैल की सुबह ग्राम के लोगों द्वारा 51 सुंदर कांड पाठ किए गए। जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे आदि शामिल रहे। दोपहर में पूजन हवन उपरांत कन्या भोजन व भण्डारा आयोजित किया गया। संपूर्ण वैदिक पूजन मंदिर के पुजारी अजित शास्त्री द्वारा कराया गया। जन्म जयंती पर ग्राम के लोगों के सहयोग से बद्री अग्रवाल निवासी कटनी व उनके पुत्र भरत, रामजी, पुरूषोत्तम अग्रवाल द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता है। सुंदर कांड पाठ व अन्य आयोजन में डॉ. रजनीश शास्त्री, दीनदयाल शर्मा, राजीव खरे, रामेश्वर फौजदार, उमेश मोदी, रामेश्वर अग्रवाल, दिनेश खरे, प्रशांत चौरसिया, सुनील अग्रवाल, विनय जयपुरिया, राजन श्रीवास्तव, ललित खरे, संजीव खरे, राम जी शर्मा, आदित्य दिवेदी, मुन्ना मोदी, मिनी, लखा, अमित कुशवाहा, तनय दिवेदी, रामदेव मिश्रा, अजय परमार, दिलीप खरे, मिलन लोधी, आदि लोगों ने मंदिर में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। संकट मोचन धाम मंदिर के व्यवस्थापक संजीव गुड्डू खरे ने रामायण पाठ एवं सुंदर कांड पाठ में शामिल होने वाले भक्तों का आभार एवं स्वागत किया। इसी कड़ी में बजरंग धाम मंदिर रैपुरा में भी हनुमान जन्मोत्सव का पर्व ग्राम के गणमान्य नागरिकों के द्वारा मंदिर परिसर में हवन-पूजन कर मंत्रों के उच्चारण के साथ हनुमान जयंती मनाई गई।
Created On :   7 April 2023 11:38 AM IST