- Home
- /
- स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने कर्मियों को...
स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने कर्मियों को पैदल तय करना पड़ रहा 150 किमी का सफर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। केवल तीन गांवों के नागरिकों पर उपचार करने के लिये स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशानी उठाते हुए करीब 150 किमी का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है। मामला कुरखेड़ा तहसील के मालेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है, जिससे संबंधित तीन गांव अन्य स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने की मांग निरंतर रूप से की जा रही है। लेकिन इस मांग की ओर प्रशासन की अनदेखी होने के कारण संबंधित अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से त्रस्त हो गये हैं। इसके अलावा नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा पाने के लिये परेशानी सहनी पड़ रही है, जिससे प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर मालेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत नाड़ेकल, गांगीन और बेतकाठी इन गांवों को अन्य स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है।
वर्तमान स्थिति में मालेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 49 गांवों का समावेश है। विशेषत: इस स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अनेक गांवों में अब तक पक्की सड़कें नहीं बनी हैं। नदी, नालों पर पुलिया नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन करना मुश्किल हो गया है। ग्रीष्मकाल और शीतसत्र में स्वास्थ्य कर्मी जंगल के रास्ते किसी भी तरह गांवों में पहुंच पाते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में गांवों में पहुंच पाना अंसभव होता है। ऐसे में कोरची तहसील के नाडेकल, गांगीन व बेतकाठी गांवों की दूरी 150 किमी के आसपास है। मलेरियां का संक्रमण बढ़ने से सप्ताह में एक बार गांव को भेंट देना आवश्यक होता है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारियों को भारी परेशानियां हो रहीं हैं।
Created On :   8 Aug 2022 3:06 PM IST












