खेत में रखे चने के ढेर में लगा दी आग

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर बाजार के बेलोरा स्थित खेत में रखे चने की गंजी को आग लगाने से दो लाख रुपए का चना जलकर खाक होने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में खेत मालिक द्वारा की गई शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ चांदुर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी रमेश रामदास राऊत का बेलोरा में खेत है। खेत में चने की गंजी लगाकर रखी हुई थी। गुरुवार की दोपहर पडा़ेस के खेत मालिक का फोन आया कि खेत से आग का धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। तभी रमेश राऊत ने जाकर देखा तो खेत में रखा 2 लाख का चना पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। जहां पुराने विवाद को लेकर बेलोरा निवासी प्रशांत गुणवंत बोडाखे व उसके बेटे प्रणव बोडाखे ने यह आग जानबूझकर लगाने का संदेह होते ही खेत मालिक रमेश राऊत ने चांदुर बाजार थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने दोनों बाप-बेटे के खिलाफ धारा 435, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
Created On :   3 March 2023 11:45 AM IST












