नागपुर में हीट वेव ला सकती है खतरा, मौसम विभाग ने दिए सतर्कता के निर्देश

Heat wave can bring danger in Nagpur, Meteorological Department has given instructions for vigilance
नागपुर में हीट वेव ला सकती है खतरा, मौसम विभाग ने दिए सतर्कता के निर्देश
मौसम नागपुर में हीट वेव ला सकती है खतरा, मौसम विभाग ने दिए सतर्कता के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इस बार गर्मी की भयावहता का खतरा नजर आने लगा है। अभी की तपन से अप्रैल व मई में गर्मी के रिकाॅर्ड टूटने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कुछ दिन से लगातार तापमान बढ़ने से नागपुर समेत विदर्भ के कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं, जो गर्म होती हैं। इस कारण तापमान आैर बढ़ने की संभावना है। विदर्भ के बुलढाणा में सोमवार को हीट वेव रहा। हीट वेव का दायरा विदर्भ के अन्य जिलों तक फैलने की संभावना है। नागपुर समेत चंद्रपुर, वाशिम, अकोला में अगले दो-तीन दिन में हीट वेव की चेतावनी है। दोपहर बाद धूप के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दे रही है।  

Created On :   30 March 2022 2:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story