बैग के अंंदर बंद पैकिटों में रखा गया गांजा जप्त 

Hemp kept in sealed packets inside the bag was seized
बैग के अंंदर बंद पैकिटों में रखा गया गांजा जप्त 
पन्ना बैग के अंंदर बंद पैकिटों में रखा गया गांजा जप्त 

डिजिटल डेस्क पन्ना। सुनवानी पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे की सूचना मिलनें पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के कब्जे से बैग के अंदर बंद पैकटों में रखा गया कुल ०१ किलो ४०० ग्राम गंंाज जप्त किया गया। १५ फरवरी को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार दिनांक १५ फरवरी २०२३ को मुखबिर से थाना प्रभारी सुनवानी जे.एम.सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर कार्यवाही के संबंध में निर्देश प्राप्त किए एवं मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान सुनवानी से सिमराकला की ओर मोटर साइकिल से जा रहे संदिग्ध को रोका गया तथा उसके द्वारा रखे गए काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई बैग में सूखे मादक पदार्थ गांजा बंद पैकटों में पाया गया जो कि तौल में कुल वजन ०१ किलो ४०० ग्राम निकला। प्रकरण में पकडे गए आरोपी राम अवतार विश्वकर्मा पिता रामदीन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिरसी पटना थाना सुनवानी जिला पन्ना के विरूद्ध सुनवानी थाने में अपराध क्रमांक 11/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है। उक्त सम्पूर्ण प्रकरण में थाना प्रभारी सुनवानी के साथ सहायक उपनिरीक्षक बुद्धिलाल, प्रधान आरक्षक चालक बृजगोपाल बागरी, आरक्षक ब्रजेश श्यामलाल, का सराहनीय योगदान रहा है पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है। 

Created On :   18 Feb 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story