बादलों की लुका-छिपी, कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव

Hiding clouds in the sky, light rain is possible at some places
बादलों की लुका-छिपी, कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव
मौसम बादलों की लुका-छिपी, कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार को भी तेज धूप के कारण चिलचिलाती गर्मी का एहसास हो रहा था। कुछ समय के लिए भले ही बादल आए, लेकिन गर्मी से राहत नहीं दे पाए। तेज धूप के कारण दोपहर में बाजारों व सड़कों पर ज्यादा चहल-पहल दिखाई नहीं दी। नागपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन गर्मी से राहत मिलने के बाद रविवार से तापमान बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री अधिक रहा। मध्य प्रदेश से विदर्भ तक द्रोणिका बनी हुई है। मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। गरज-चमक के साथ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। तापमान में कमी आने की संभावना है।

Created On :   4 April 2023 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story