रेत का अवैध उत्खनन करते पकड़ाया हाईवा किया जब्त

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। शहर परिसर के नदी घाट में पिछले अनेक दिनों से रेत का अवैध उत्खनन अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच चामोर्शी पुलिस की टीम ने गत शनिवार, 11 मार्च की देर रात तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी दूर कृष्णनगर में नाकाबंदी कर रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया है। इस मामले में ट्रक मालिक चामोर्शी निवासी पराग आईंचवार और चंद्रपुर निवासी विनाेद दिवाकर मथुरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी शुरू होने की जानकारी चामोर्शी के थानेदार राजेश खांडवे को मिली। जानकारी के मिलते ही उन्होंने योजना बनाकर कृष्णनगर गांव के पास नाकाबंदी की। इस दौरान ट्रक क्रमांक एम. एच. 40 वाय. 2676 संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने पर ट्रक को रोककर जांच की गयी, जिसमें बिना परमिट रेत पायी गयी। पुलिस टीम ने 15 लाख रुपए के ट्रक के साथ 14 हजार रुपए की रेत ऐसा कुल 15 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई कर यह मामला राजस्व विभाग को सौंप दिया है।
Created On :   14 March 2023 3:27 PM IST












