विहिप व संघ संगठनों की ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’आज से

Hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra of VHP and Sangh organizations from today
विहिप व संघ संगठनों की ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’आज से
छत्तीसगढ़ विहिप व संघ संगठनों की ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’आज से

डिजिटल डेस्क, रायपुर।  महाशिवरात्रि से विहिप व संघ के संगठन छत्तीसगढ़ में ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’ निकालेंगे। महीने भर तक चलने वाली इस पदयात्रा का आगज आज (महाशिवरात्रि से) किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों की इस पदयात्रा में देशभर से 500 से ज्यादा संत जुटेंगे, जो छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जगहों से यात्राएं निकालेंगे। पैदल चलते हुए संत आम लोगों से मिलते-जुलते आगे बढ़ेंगे। धर्म की बात होगी, हिंदुत्व की चर्चा होगी। अगले महीने 19 मार्च को राजधानी रायपुर में एक बड़ी धर्म सभा होगी।

इस पदयात्रा में अखिल भारतीय संत समिति के जो प्रमुख संत इशामिल होंगे, उनमें हरिद्वार के ज्ञानेश्वरानंद महाराज, मुंबई से स्वामी चिन्मयानंद, राजीव लोचन दास महाराज, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी अखिलेश्वरानंद, जितेंद्रानंद, अविचल दास और रायपुर के संत युधिष्ठिर लाल आदि शामिल हैें। यात्रा चार अलग-अलग इलाकों से शुरू होगी । पहली यात्रा मां महामाया यात्रा रामानुजगंज से शुरू होगी, इसके बाद मां चंद्रहासिनी यात्रा सगोरा आश्रम जशपुर से शुरू होगी, मां दंतेश्वरी यात्रा दंतेवाड़ा से और मां बम्लेश्वरी यात्रा मोहला से शुरू होगी। इन जगहों से होकर सभी संभागों के 34 प्रमुख जिलों से होती हुई रायपुर आएगी। संत 700 किलोमीटर का सफर एक  महीने में पूरा करेंगे।

Created On :   17 Feb 2023 4:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story