महेश्वरी माता मन्दिर में पीपल के पेड में सैकडों मधु मक्खियों का छत्ता

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ के प्रसिद्व महेश्वरी माता मन्दिर के बीच स्थित पीपल के पेड में सैकडों की तादाद में मधु मक्खियों के छत्ते लगे हैं। जिससे मन्दिर के अन्दर व बाहर मक्खियां उडती रहतीं हैं। मंदिर के ठीक बगल में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। मधुमक्खियों के छत्ते होने की वजह से स्कूल आने-जाने वाली छात्रायें तथा दर्शनार्थी काफी भयभीत है। अभी हाल में सोमवती अमावस्या के दिन पीपाल के फेरे लगाने वाली कई महिलाओं को मधुमक्खियो ने काटा भी था। गा्रम इमलहट में मधुमक्खियों की घटना को लेकर दर्शनार्थी एवं स्कूल आने-जाने वाली बच्चियों में काफी दहशत देखी जा रही है। इस सम्बन्ध में महेश्वरी माता मन्दिर कमेटी व्यवस्थापक संजय सुल्लेरे ने बताया कि मधुमक्ख्यिों का विशेष कहर नवरात्रि में रहता है तथा चैत्र नवरात्रि भी नजदीक है। इस सम्बन्ध में कई बार थाना अजयगढ में शॉति समिति की बैठक में अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है परन्तु उक्त समस्या जस की तस बनी हुई है। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा मधुमक्खियों के छत्ते हटाने की पहल नहीं की गई तो कभी भी मधुमक्खियों की वजह से बडा हादसा हो सकता है।
Created On :   26 Feb 2023 2:31 PM IST