मुदखेड़ नांदेड़ रोड पर भीषण हादसा , 5 की मौत 6 गंभीर
डिजिटल डेस्क, नांदेड । तालुका के मुदखेड़ क्षेत्र में पिछले कुछ माह से हादसों में इजाफा हुआ है । गुरुवार की सुबह 11 बजे भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये।
आज दिनांक 30 मार्च गुरुवार को सुबह करीब ग्यारह बजे इजली-मुगट के बीच मुदखेड़ से नांदेड़ मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी । 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रथम दृष्टया नागरिकों ने जानकारी दी है कि अप्पे के ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और इस हादसे में ऑटो में सवार एक छोटे बच्चे, एक महिला और दो अन्य लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस जगह पर काफी रोना-धोना मच गया, कई नागरिकों ने राहत कार्य किया और घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस भयानक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   30 March 2023 3:43 PM IST