जलनगर के सैकड़ों लोगों पर मंडरा रहा बेघर होने का खतरा

Hundreds of people of Jalnagar are at risk of becoming homeless
जलनगर के सैकड़ों लोगों पर मंडरा रहा बेघर होने का खतरा
जगह खाली करने का नोटिस जलनगर के सैकड़ों लोगों पर मंडरा रहा बेघर होने का खतरा

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर के रेलवे स्टेशन के समीप जलनगर के लगभग 700 से 800 लोगों पर अब बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार, 23 फरवरी को सीआरपीएफ दल के साथ यहां जलनगर में पहुंचकर लाउड स्पीकर के जरिए परिसर के निवासियों को आगामी 28 फरवरी तक जगह खाली करने के नोटिस दिए तथा निर्धारित तिथि तक जगह खाली न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसके विरोध में अधि. फरहत बेग ने शुक्रवार को पत्र परिषद लेकर रेलवे विभाग की यह चेतावनी गैरकानूनी होने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि जलनगर परिसर में रहनेवाले लोग पिछले 40 से 50 वर्षों से यहां रह रहे है। शासन की ओर से सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं जैसे हाईमास्ट लाइट, सड़क, पानी की व्यवस्था, विहार, मंदिर आदि उपलब्ध करया है और यहां निवास करने वालों को जमीन पट्टे देने की कार्रवाई वर्ष 2016 से चल रही हैं। यहीं नहीं वर्ष 2018 में इसके लिए महानगर पालिका ने यहां रहनेवालों से घर टैक्स की रसीद, राशन कार्ड, इलेक्ट्रीक बिल, 1995 की मतदाता सूची, पिछड़े वर्गीय का प्रमाणपत्र आदि जमा किया है। 

उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग ने अप्रैल 2022 में अतिक्रमण कर रहने का आरोप करते हुए जगह खाली करने का नोटिस दिया था। उसी प्रकार 10 जून 2022 को पब्लिक प्राइमाइसेस एक्ट की धारा के तहत घर गिराने की चेतावनी दी थी। किंतु जलनगर के रहनेवाले 20 से 25 लोगों ने न्यायालय में याचिका दाखिल की और उसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। 22 फरवरी को इस मामले की सुनवाई हुई है और जब तक इस प्रकरण में अंतिम फैसला नहीं होता है, तब तक कार्रवाई नहीं करने की अपील की है।  ऐसे में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने 23 फरवरी को सीआरपीएफ दल के साथ यहां जलनगर में पहुंचकर लाउड स्पिकर की मदद से अनाउंस कर 28 फरवरी तक जलनगर वासियों को जगह खाली करने का नोटिस दिया है। जगह खाली न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसकी वजह से सैकडों लोगों पर बेघर होने का खतरा आ गया है। 
 

Created On :   25 Feb 2023 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story