आईसीडीएस परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक संघ ने खनिज मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

ICDS Project Officer Supervisor Association submitted memorandum to the Minister of Minerals
आईसीडीएस परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक संघ ने खनिज मंत्री को सौंपा ज्ञापन 
पन्ना आईसीडीएस परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक संघ ने खनिज मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। अपनी लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक संघ ने कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ की  जिला अध्यक्ष सुश्री कीर्ति चंदेल व अध्यक्ष पर्यवेक्षक संघ श्रीमती करुणा अवस्थी ने बताया कि विगत 15 मार्च से सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद हडताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा गया लेकिन अभी तक उन्हें कोई समय नहीं दिया गया। दस दिवस बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार से कोई आश्वासन नहीं मिला है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगो पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो हम अनिश्चितकालीन अवकाश निरंतर जारी रखेंगे। संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया  गया कि दिनांक २४ मार्च को मुख्यमंत्री को मांगों के समर्थन में पोस्टकार्ड भेजे जायेंगे, दिनांक २५ मार्च को जिला स्तर पर मानव श्रृंखला बनाना, दिनांक २७ मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में विशाल रैली का आयोजन व दिनांक २८ मार्च को शाम ७ बजे कैंडल मार्च करना शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा, किरण खरे सहित पर्यवेक्षक राधा चौरसिया, तारा तिवारी, बबीता भदौरिया, मीरा लोधी, अंजू त्रिपाठी, सुनीता प्रजापति, अंजलि गुप्ता, शिवकली परिहार, रक्षा सैनी, अंशिका, सुक्को लाडिया सहित कई पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं। 

Created On :   25 March 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story