जंगली सब्जी महोत्सव में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली सब्जियों की मिली पहचान

Identification of vegetables that increase immunity in wild vegetable festival
जंगली सब्जी महोत्सव में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली सब्जियों की मिली पहचान
जंगली सब्जी महोत्सव में प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली सब्जियों की मिली पहचान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ने कहा कि प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए जंगली सब्जी आहार में शामिल करनी चाहिए। कोरोना से लड़ने के लिए अच्छी प्रतिरोधक शक्ति जरूरी है। ऐसे आयोजनों से किसानों को भी आर्थिक लाभ हो सकेगा। पालकमंत्री डा. राऊत जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय व प्रकल्प संचालक आत्मा की आेर से रविनगर शासकीय वसाहत मैदान में आयोजित जंगली सब्जी (रानभाज्या) महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में सहसंचालक (कृषि) रवींद्र भोसले, जिला कृषि अधीक्षक मिलिंद शेंडे, संचालक (आत्मा) नलिनी भोयर उपस्थित थे। 

वन फल रहा आकर्षण का केंद्र
बारिश के बावजूद लोगों ने महोत्सव में वन सब्जी की बड़े पैमाने पर खरीदारी की। हरी सब्जी व वन फल विशेष आकर्षण रहा। चंनदबट्या, अलु, अंबाड़ी, समुद्रघोष, चिवई, गावरानी कद्दू, सुरण, काटवेल, शेवगा, केना, कुंजीर आदि सब्जियां महोत्सव में रखी गई थी। हर सब्जी का महत्व व उससे होने वाले लाभ के बारे में संबंधित स्टाॅल पर लिखा हुआ था। डा. राऊत ने आदिवासी दिन पर जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा को अभिवादन करने के बाद हर स्टाॅल को भेंट दी आैर सब्जी के महत्व व आैषधि गुणों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, उपवनसंरक्षक प्रभुदयाल शुक्ल ने महोत्सव को भेंट दी आैर स्टालों का निरीक्षण किया। 

Created On :   10 Aug 2020 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story