‘अगर मैं निलंबित हुई तो तुम्हारे घर आकर खुदकुशी करुंगी!’

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के कुंभीटोला गांव से सटी सती नदी से िपछले अनेक दिनों से अवैध तरीके से किये जा रहे रेत उत्खनन के खिलाफ चेतन गहाणे और राजू मडावी ने गत 13 मार्च से यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन आरंभ किया है। इस बीच गत 15 मार्च की दोपहर 1 बजे के दौरान आंधली की महिला पटवारी ज्योति कुकडे ने अनशनकर्ता चेतन गहाणे को मोबाइल पर संपर्क करते हुए ‘यदि मैं निलंबित हुई तो आपके घर में पहुंचकर खुदकुशी करूंगी, मैं कुछ भी कर सकती हूं’, इस तरह की अजीबोगरीब धमकी देने से राजस्व प्रशासन में खलबली मच गयी है। इस मामले में अनशनकर्ता गहाणे ने कुरखेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अवैध रेत उत्खनन मामले की कड़ी जांच करते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस अनशन को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग ने जांच आरंभ की। मात्र इस जांच से डरते हुए पटवारी ज्योति कुकडे ने गहाणे को मोबाइल से संपर्क करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी है। इस मामले की कड़ी जांच करते हुए अवैध उत्खनन को सहयोग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग अनशनकर्ता चेतन गहाणे और राजू मडावी ने की है। इस मामले में कुरखेड़ा पुलिस ने एनसीआर (अदखलपात्र अपराध) दर्ज कर यह मामला न्यायालय में प्रेषित कर दिया है।
Created On :   18 March 2023 10:27 AM IST












