छेड़ने से रोका तो नाबालिग को दी एसिड फेंकने की धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। घर लौट रही नाबालिग का रास्ता रोक सिरफिरे ने बीच सड़क पर हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। युवती ने फटकार लगाई तो आरोपी ने चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना शेंदुरजनाघाट के पुसला गांव में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार शेंदुरजनाघाट थाना क्षेत्र के पुसला निवासी 17 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। भाई को स्कूल छोड़कर घर की ओर लौट रही थी तभी आरोपी नवनीत दिलीप राऊत दोपहिया से नाबालिग के पास पहंुचा और उसका रास्ता रोका। हाथ पकड़कर कहने लगा कि "तू सिर्फ मेरी है,।' नाबालिग ने तुरंत हाथ झटककर पीछे हटी तो आरोपी ने चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दी। पश्चात नाबालिग सिरफिरे राऊत के चंगुल से छूटकर घर की ओर भागी। घर जाकर सारी हकीकत अपने माता-पिता को बताई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नवनीत राऊत के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Created On :   11 Feb 2023 6:57 PM IST