मेरे साथ उलझे तो पुणे आकर बारह बजाऊंगा

If you get involved with me, I will come to Pune and play twelve
मेरे साथ उलझे तो पुणे आकर बारह बजाऊंगा
भड़के केंद्रीय मंत्री  मेरे साथ उलझे तो पुणे आकर बारह बजाऊंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे जिले की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर एक नेताओं का एक दूसरे पर शब्द वाण प्रहार जारी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार की टिप्पणी से नाराज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अजित को चेतावनी दी है कि वे मेरे मुंह न लगें। राणे ने कहा कि अजित को बारामती से बाहर की राजनीति समझ में आती है क्या? पुणे की जनसभा में अजित की टिप्पणी से नाराज राणे ने कहा कि मेरे साथ न उलझे नहीं तो मैं पुणे आकर बारह बजाऊंगा। इसके पहले अजित ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राणे ने शिवसेना से बगावत की थी। बाद में वे खुद दो बार चुनाव में हारे। एक बार कोंकण में गिरे दूसरी बार मुंबई में भी गिर (हार) पड़े। किसकी क्या परिस्थिति है, सब जानते हैं। 


 

Created On :   25 Feb 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story