ट्रेनों में फर्जी टीटीई यात्रियों से कर रहे अवैध वसूली

Illegal recovery from fake TTE passengers in trains
ट्रेनों में फर्जी टीटीई यात्रियों से कर रहे अवैध वसूली
अवैध वसूली... ट्रेनों में फर्जी टीटीई यात्रियों से कर रहे अवैध वसूली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों में टीटीई की कमी का फायदा इन दिनों नकली टीटीई उठाते दिख रहे हैं। यात्रियों से अवैध वसूली हो रही है। ऐसा ही एक मामला  गत दिनों सामने आया है। 

गलत ट्रेन में बैठी 
विदेशी महिला यात्री से टीटीई के नाम पर किसी ने 5 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला, लेकिन इसकी कोई रिसीप्ट नहीं दी गई। महिला यात्री अकेली सफर कर रही थी। इसलिए वह कुछ नहीं कर सकी। महिला यात्री ने बताया कि टीटीई द्वारा एक नहीं, बल्कि डिब्बे के एक अन्य महिला से जुर्माना वसूला। मुख्य बात यह थी कि टीटीई के कोट पर किसी तरह की नेम प्लेट नहीं लगी थी।

Created On :   20 April 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story