प्रधानमंत्री के हाथों ‘शांतिवन' अनुसंधान केंद्र का 13 को लोकार्पण

Inauguration of Shantivan Research Center by Prime Minister on 13th
प्रधानमंत्री के हाथों ‘शांतिवन' अनुसंधान केंद्र का 13 को लोकार्पण
नागपुर प्रधानमंत्री के हाथों ‘शांतिवन' अनुसंधान केंद्र का 13 को लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को चिचोली गांव स्थित शांतिवन क्षेत्र में ऑनलाइन पद्धति से अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। यहां  भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अंाबेडकर द्वारा उपयोग में लाई गई ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रहालय है। समारोह में राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

केंद्र में 8 भवन : भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अाम्बेडकर स्मारक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से शांतिवन में एक भव्य भवन का निर्माण किया गया है। 1008 वस्तुओं के संग्रह के साथ इस क्षेत्र में विशिष्ट वास्तुकला के 8 भवन जैसे छात्रावास, सामूहिक प्रशिक्षण केंद्र, प्रशिक्षकों के लिए आवास आदि का निर्माण किया गया है। इनमें अनुसंधान केंद्र के भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे।

संग्रहालय में 1008 चीजें संरक्षित
बाबासाहब के निजी इस्तेमाल की 188 तरह की 1008 चीजों को केमिकल से ट्रीट कर संरक्षित किया गया है। इसमें बाबासाहब द्वारा देश का संविधान लिखने के लिए इस्तेमाल किया गया टाइपराइटर, बैरिस्टर कोट, बाबासाहब की धम्मदीक्षा समारोह की रखी गई बुद्ध मूर्ति, उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। इन वस्तुओं को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जा रहा है।
 

Created On :   12 April 2023 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story