शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

Inauguration of six-day free health camp at Urban Primary Health Center
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
पन्ना शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशन में दिनांक २० फरवरी से २५ फरवरी २०२३ तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें दिनांक २० फरवरी को धरम सागर तालाब स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर आम नागरिकों को स्वास्थ सुविधा मुहैया कराना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा बताया गया कि 6 दिवसीय निशुल्क शिविर में प्रत्येक दिवस विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार सुविधाये एवं दवाइयां प्रदान की जाएंगी। प्रथम दिवस महिला रोग विशेषज्ञ के द्वारा शिविर में आई महिलाओं की जांच की गई एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. गुप्ता के द्वारा शिविर में आए हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया साथ ही टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुंजन सिंह ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एनसीडी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु आपेक्षित सहयोग देने की बात कही एवं शासन की मंशा अनुसार जिले के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है जिसके लिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने को कहा। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर स्टोर प्रभारी राजेश तिवारी, पवन पाण्डेय, अजय पांडे पाण्डेय, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Created On :   21 Feb 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story