नागपुर यूनिवर्सिटी में टेस्टिंग लैब का उद्घाटन

Inauguration of Testing Lab at Nagpur University
नागपुर यूनिवर्सिटी में टेस्टिंग लैब का उद्घाटन
नागपुर यूनिवर्सिटी में टेस्टिंग लैब का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के काॅमर्स विभाग में संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने कोविड-19 टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। कुछ माह पहले डॉ. चांदेकर ने विवि में लैब स्थापित करने का विचार रखा था, जिसके बाद आईसीएमआर से मंजूर होने के बाद लैब तैयार की गई। कार्यक्रम में नागपुर विवि के कुलपति डॉ. सुभाष चौधरी मौजूद थे। इस लैब में मेयो अस्पताल से सैंपल भेजे जाएंगे और आरटीपीसीआर प्रक्रिया से जांच की जाएगी। शुरुआत में 50 नमूने एक दिन में टेस्ट करने की क्षमता है, जो आगे बढ़ाई जाएगी।

4 कमरों में बनाई लैब
लैब स्थापित करने के लिए राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी की निदेशक डॉ. आरती शावरे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में समन्वयक डॉ. मनोज राय, डॉ. राजेंद्र काकड़े, डॉ. अर्चना मून, डॉ. निशिकांत राऊत, डॉ. विजय तांगड़े और डॉ. अभय देशमुख रहे। डॉ. राऊत को कोविड-19 डायग्नोसिस सेंटर के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कॉमर्स विभाग के चार कमरों में लैब स्थापित की गई है। इसमें 4 टेक्नीशियन, 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट, सिविल सर्जन ऑफिस और जिला नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

Created On :   25 Aug 2020 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story