बैंक खाते में जमा किया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता

Incentive allowance will be deposited in the bank account
बैंक खाते में जमा किया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता
गड़़चिरोली बैंक खाते में जमा किया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पोषण ट्रैकर का कार्य उल्लेखनीय पद्धति से करने के कारण आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका को दिया जानेवाला प्रोत्साहन भत्ता सीधे बैंक खाते में जल्द ही जमा किया जाएगा, ऐसी जानकारी राज्य के महिला व बाल विकास विभाग ने दी है। इसके लिए करीब 51 करोड़ रुपए की निधि का वितरण करने का निर्णय सरकार ने लिया है। इस निर्णय के कारण आंगनवाड़ी सेविका तथा मददनीस को अनुक्रम से प्रत्येक को 500 तथा 250 रुपए प्रोत्साहन भत्ता बीते बकाए के साथ उपलब्ध होने वाला है।

1 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2021 इस 7 माह के कालावधि के लिए उक्त प्रोत्साहन भत्ता आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायिका को सीधे बैंक खाते में देने संदर्भ का निर्णय लिया गया है। करीबन 76 लाख लाभार्थियों तक सरकारी लाभ पहुंच रहा है। आंगनवाड़ी से पोषाहार देने के साथ ही पोषण ट्रैकर इस एप के माध्यम से छोटे बच्चे तथा नवजात शिशु के पोषण, वृद्धि का पंजीयन रखा जाता है। इन बच्चों का वजन, कद आदि संदर्भ की जानकारी अपडेट की जाती है। जिसके तहत इन बच्चों की ओर भी ध्यान दिया जाता है। इस पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से बच्चों के सर्वागिन विकास तथा कुपोषण का प्रमाण करने के लिए प्रयास करनेवाले आगनवाड़ी सेविका तथा मददनीस को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। सरकार के निर्णय ने आंगनवाड़ी सेविका तथा मददनीस को राहत मिलने वाली है। 


 

Created On :   4 April 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story