- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Indore will become tourism hub of Madhya Pradesh: Shivraj
मध्यप्रदेश: इंदौर बनेगा मध्यप्रदेश का टूरिज्म हब : शिवराज

हाईलाइट
- इंदौर बनेगा मध्यप्रदेश का टूरिज्म हब : शिवराज
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र में लगातार जारी गतिविधियों के जरिए पर्यटकों को लुभाने के भी प्रयास हो रहे हैं। अब राज्य सरकार इंदौर को राज्य का टूरिज्म हब बनाने की पहल कर रही है। इसकी वजह भी है क्योंकि इंदौर ऐसा स्थान है जिसके आसपास पर्यटकों के लिए अनेक स्थल मौजूद हैं, जो पर्यटकों को आनंदित करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर को प्रदेश का टूरिज्म हब बनाया जाएगा। इंदौर के एक तरफ उज्जैन में श्री महाकाल लोक बन चुका है, दूसरी और ओंकारेश्वर में अद्वैत संस्थान का निर्माण किया जाएगा। इंदौर क्षेत्र से लगा मांडू और महेश्वर भी है। इन सब को मिला कर इंदौर में एक अच्छा टूरिज्म हब विकसित किया जा सकता है। साथ ही इंदौर में सड़कों के बोझ को कम करने के लिए आकाश मार्ग का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 47 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत वाले क्रांतिसूर्य जननायक टंटया मामा भील चौराहा (भंवरकुआ) के फ्लाय ओवर और 41 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत के खजराना स्थित चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, सहित जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
पेटीएम: मैक्वेरी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पेटीएम से तुलना में की जल्दबाजी
मुद्रा संकट का जोखिम: पाकिस्तान में मुद्रा संकट की समस्या गहराई
ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 170 अंक ऊपर, निफ्टी 18,300 के पार खुला
वाहन ईंधन कीमत : यहां मिल रहा है 84 रुपए लीटर पेट्रोल, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत