दुनियाभर में शैक्षणिक प्रणाली को प्रभावित किया-बाखरू

Influenced the educational system worldwide - Bakhru
दुनियाभर में शैक्षणिक प्रणाली को प्रभावित किया-बाखरू
दुनियाभर में शैक्षणिक प्रणाली को प्रभावित किया-बाखरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी का दुनियाभर की शैक्षणिक प्रणाली पर बहुत अधिक विपरीत प्रभाव पड़ा है। पाठशालाओं को बहुत लंबे समय के लिए स्थगित कर दिया गया। इस वजह से बच्चों के स्कूल छोड़ने का प्रमाण बढ़ा है। इसलिए वर्तमान परिदृश्य में पूरी दुनिया में सीसीडीआरआर विषय बहुत प्रासंगिक है। यह बात सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष एच.आर. बाखरू ने कही। वह बाल केंद्रित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसमें 20 देश के एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एनआईडीएम के जीआईडीआरआर विभाग प्रमुख प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि बच्चों की अपनी विशिष्ट जरूरतें और चुनौतियां होती हैं उन्हें खुद को व्यक्त करने की अनुमति देनी चाहिए। सिंधी हिंदी विद्या समिति के चेयरमैन डॉ. विंकी रुघवानी ने कोविड के बाद बच्चों की मानसिक स्थिति पर होने वाले विपरीत प्रभावों को उदाहरण के माध्यम से समझाया। इसके अलावा डॉ.आई.पी.केसवानी, रंजन कुमार, डॉ.संतोष वी. कसबेकर, डॉ.कुमार राका प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

Created On :   4 Dec 2020 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story