पनागर में व्यापारियों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!

Inspired traders to get corona vaccines in Panagar!
पनागर में व्यापारियों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!
पनागर में व्यापारियों को कोरोना के टीके लगवाने किया प्रेरित!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिले में व्यापारी वर्ग फल-सब्जी विक्रेता, हाथ ठेला और रिक्शा चालक तथा मजदूरों जैसे जोखिम समूह में शामिल लोगों को प्राथमिकता से कोरोना के टीके लगवाये जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में आज मंगलवार को एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया ने पनागर के बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों को वेक्सीन लगवाने प्रेरित किया ।

इस दौरान ऐसे व्यापारियों को वेक्सीनेशन केम्प भेजकर टीके लगवाये गये जिन्हें अभी तक कोरोना की वेक्सीन नहीं लगी थी। श्री अरजरिया के साथ तहसीलदार पनागर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सीएमओ पनागर आदि मौजूद थे।

Created On :   9 Jun 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story