आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत के निर्देश!

Instructions for repair in school buildings as required before the upcoming education session!
आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत के निर्देश!
आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत के निर्देश!

डिजिटल डेस्क | लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व शाला भवनों में आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए है ताकि शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में शाला भवनों के मरम्मत का कार्य डीएमएफ मद, सीएसआर एवं उपलब्ध विभागीय मद से कराए जाने को कहा गया है।

ऐसे स्कूल जिसके परिसर में स्थित अनुपयोगी अति जर्जर एवं जर्जर भवनों का परीक्षण तकनीकी अधिकारियों से कराकर रिपोर्ट के आधार पर उनके मरम्मत अथवा डिस्मेंटल की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। 

Created On :   20 Feb 2021 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story