सभी अस्पतालों में ‘एच1एन1’ व ‘एच3एन2’ की जांच के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तेजी से पैर पसार रहे वायरल इन्फेक्शन एच3एन2 को लेकर मनपा प्रशासन हरकत में आया है। डेट ऑडिट कमेटी की बैठक में एच3एन2 नियंत्रण और उपाय योजना के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले संदिग्ध मरीजों के एच1एन1 और एच3एन2 जांच करने, निजी और शासकीय प्रयोगशाला में एच1एन1 व एच3एन2 की जांच सुविधा उपलब्ध कराने, शासकीय और निजी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के लिए विलगीकरण कक्ष तैयार करने सहित इन अस्पतालों को एच1एन1 और एच3एन2 मरीजों की जानकारी नियमित रूप से मनपा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कमेटी ने किया मंथन : हालांकि डेथ अॉडिट कमेटी ने 9 मार्च को एक निजी अस्पताल में हुई 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत को सिर्फ एच3एन2 से होने के लिए जिम्मेदारी नहीं माना है। उसके लिए अन्य कारणों को भी दोषी ठहराया है। डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक में मनपा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, डॉ. निवृत्ति राठोड, डॉ. दीपक सेलोकर, डॉ. रवींद्र खडसे, डॉ. प्रवीण सलामे, डॉ. गोवर्धन नवखरे, डॉ. शबनम खान आदि उपस्थित थे। डेट ऑडिट कमेटी ने रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए 2 मार्च 2023 को 72 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, बुखार व खांसी होने के कारण रामदासपेठ स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान प्रकृति सामान्य थी, इसलिए सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया। 6 मार्च को सांस लेने में फिर तकलीफ हुई। फिर से आईसीयू में भर्ती किया गया। उनके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए। इसमें अनेक जीवाणु व विषाणु का संसर्ग लंग्स में नजर आया। कुछ जीवाणु को प्रतिसाद देने वाले नहीं थे। 9 मार्च को मृत्यु हुई। कमेटी ने कहा कि मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट, अन्य बीमारियों को ध्यान में रखकर सिर्फ एच3एन2 को मृत्यु का जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है।
Created On :   16 March 2023 9:55 AM IST












