लाडली बहना योजना आवेदनों की प्रविष्टि के संबंध में निर्देश
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से महिलाओं के आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन प्रविष्टि कराई जा रही है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान अप्रैल माह में अब आगामी दिनों में कुल 6 दिवस आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में निर्देशित किया गया है कि 9 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडर जयंती एवं वैशाखी, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर और 23 एवं 30 अप्रैल को रविवार अवकाश के दिन आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं कराई जाए। शेडो एरिया के हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि इन दिनों में कनेक्टीविटी के क्षेत्र में लाकर की जा सकेगी।
Created On :   7 April 2023 11:54 AM IST