दुकान के निर्माणकार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें

Investigate corruption in the construction work of the shop
 दुकान के निर्माणकार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें
रायुकां ने पत्र-परिषद में की मांग  दुकान के निर्माणकार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली। जिले के चामोर्शी तहसील अंतर्गत आष्टी क्षेत्र में नाली, दुकान, सीसी रोड आदि निर्माण कार्यों में आष्टी के तत्कालीन प्रभारी ग्रामविकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इन कार्यों की नयी समिति गठित कर जांच करने की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आयोजित पत्रपरिषद में की। एक माह के भीतर इस निर्माण कार्य की जांच कर, दोषियों पर कार्रवाई न करने पर गड़चिरोली के जिला परिषद कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन करने की चेतावनी रायुकां के कार्यकर्ताओं ने दी है। पत्रपरिषद में रायुकां के जिलाध्यक्ष लिलाधर भरडकर, उपाध्यक्ष नेताजी घोगरे, महासचिव विवेक खोब्रागडे व आष्टी शहराध्यक्ष राहुल डांगे उपस्थित थे। 

पत्रपरिषद में रायुकां अध्यक्ष भरडकर ने कहा कि,  2018 से 2021 तक तत्कालीन ग्रामविकास अधिकारी इंद्रावण बारसागडे थे। उन्होंने ग्रामपंचायत आष्टी क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य, सीसी रोड, 44 नई दुकान निर्माण कार्य और उनका विस्तृतिकरण आदि काम किए। लेकिन इन कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। इस भ्रष्टाचार के बारे में रायुकां के शहराध्यक्ष राहुल डांगे ने इसकी शिकायत जिप सीईओ से की। डांगे की शिकायत पर 15 जून 2021 को 3 सदस्यीय समिति गठित कर इस मामले की जांच की गई। जांच समिति मौके पर जांच न करते हुए कागजातों के आधार पर इस भ्रष्टाचार के मामले को क्लिनचिट दी। इसके बाद भी बार-बार डांगे ने प्रशासन से शिकायत की मात्र प्रशासन ने इस ओर अनदेखी करने का आरोप रायुकां ने पत्र परिषद में लगाया। पूर्व गठित की गयी जांच समिति की रिपोर्ट रद्द  कर मामले की जांच के लिए नयी समिति गठित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग आयोजित पत्र-परिषद में की गयी। 
 

Created On :   8 Aug 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story