अमरावती जिले की संदेहास्पद संपत्तियों की जांच शुरू

Investigation of suspicious properties of Amravati district started
अमरावती जिले की संदेहास्पद संपत्तियों की जांच शुरू
शिकायत के बाद अमरावती जिले की संदेहास्पद संपत्तियों की जांच शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से संपूर्ण अमरावती जिले में गत तीन वर्षों के दौरान संदेहजनक स्थितियों में खरीदी और बेची गई संपत्तियों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  उपनिबंधक कार्यालय को संपत्तियोंकी खरीदी-बिक्री में अवैध रूप से निधि के हेरफेर की सूचना मिली थी। जिसके बाद यह जांच किए जाने की बात कहीं गई है। 

जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से संदेहास्पद संपत्तियों की जांच करने के बाद किसी भी प्रकार की आर्थिक अनियमितता पाए जाने पर इसकी जानकारी आर्थिक अपराध शाखा को दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार के संपत्ति से जुड्े अपराधों की जांच करनेवाले विभाग को भी इसका ब्यौरा उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह की जानकारी जिला दुय्यम उपनिबंधक संंदीप जाधव द्वारा दी गई है।  जानकारी के अनुसार शहर के कई धनविरों ने तथा राज्यभर के कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकार को दिए जानेवाले टैक्स की चोरी के उद्देश्य से जमीनों का हेरफेर किया है।  विशेषकर इनमें से अधिकतर जमीनों की खरीदफरोक काफी न्यूनतम दर पर की गई है। जिसको लेकर संदेह की स्थिति पैदा हुई है। 
 

Created On :   28 Dec 2021 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story