निवेश विश्वास से आता है, नाटक नौटंकी से नहीं: कमलनाथ

Investment comes from faith, not drama: Kamal Nath
निवेश विश्वास से आता है, नाटक नौटंकी से नहीं: कमलनाथ
छिंदवाड़ा निवेश विश्वास से आता है, नाटक नौटंकी से नहीं: कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार की नाटक नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि निवेश विश्वास से आता है न कि नाटक और नौटंकी से आएगा। प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन पांचवीं दफा किया गया है, लेकिन अब तक कितना निवेश प्रदेश में आया यह भी आप सभी के सामने हैं। पुराना रिकार्ड उठाकर देखा जा सकता है। समिट से मप्र में कितना निवेश आने वाला है इसके आंकड़े में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, जिसमें सामने आया है कि आधा प्रतिशत से भी कम निवेश आने वाला है। तीन दिनी प्रवास पर शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे श्री नाथ ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐसी ही गुमराह करने वाली घोषणाएं की जाती हंै ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके। किन्तु सत्यता यह नहीं है। नाटक और नौटंकी से निवेश नहीं आने वाला है, निवेश के लिए सबसे पहले विश्वास जगाने की आवश्यकता होती है। निवेशक मप्र में पूंजी लगाने से डरता है, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार विश्वास बनाने में विफल है, यही कारण है कि पांच बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने के बाद भी प्रदेश को आधा प्रतिशत का निवेश प्राप्त हो रहा है। यह शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी है। प्रदेश सरकार बार-बार समिट करती है, लेकिन इसके कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहे। वर्तमान में आयोजित समिट भी केवल दिखावा बनकर रह गया इससे कोई बड़ा निवेश नहीं आने वाला है।

बिसेन को लेकर कहा- उनका बर्ताव हमेशा ऐसा ही रहा: पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों से आपत्तिजनक शब्दों में बात करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने कहा कि खासकर आदिवासी वर्ग के अधिकारियों के साथ उनका बर्ताव हमेशा ऐसा ही रहा है। ये उनकी सोच और मानसिकता को यह उजागर करता है।

Created On :   15 Jan 2023 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story